Bumrah को अपने ही जयचंद गिराने पर लगे हुए हैं!
जसप्रित बुमराह के बारे में हम आपसे कई दिनों से बात कर रहे हैं। जब से पर्थ टेस्ट ख़त्म हुआ, बुमराह की तारीफ़ों का ताँता बंधा हुआ है। पर कुछ अपने ही मोहरे हैं जो उनकी तारीफ़ करने से कतराते हैं। बुमराह के मुक़ाबले औरों के बेहतर मानते हैं। भले ही आँकड़े कुछ और कहते हों। पहले बुमराह की तारीफ़ की बात कर लेते हैं। ऑस्ट्रेलिया में अचानक मिली कप्तानी। पहले दिन टीम इंडिया 150 रनों पर ढेर। उसके बाद वो मैच 295 रनों से जीतना। आठ विकेट लेना अपने आप में कमाल था। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ों के मुक़ाबले उन्हीं की धरती पर उनसे अच्छी गेंदबाज़ी करना मुश्किल ही होता है। बुमराह ने वो कर दिखाया। पारखी लोगों को इन सबसे भी ऊपर एक बात लगी। एक घाँसदार पिच पर, जहां तेज़ गेंदबाज़ों की लाटरी लगी हुई थी, बुमराह ने पहले गेंदबाज़ी करने का मोह त्यागा। अगर इंडिया पहले बोलिंग करता तो शायद बुमराह 6 या 7 विकेट निकाल देते। पर उन्होंने अपने से ऊपर टीम को रखा। और टीम इंडिया को ऐसी जीत दिलायी कि ऑस्ट्रेलिया के ख़ेमे में हवाइयाँ उड़ी हुई हैं। पूर्व तेज गेंदबाज़ डैनियल फ़्लेमिंग कहते हैं कि वो बुमराह से चकाचौंध हैं। वो कहते है कि जब ब्रेट ली या शोएब अख़्तर तेज़ गेंदबाज़ी करने आते हैं तो बल्लेबाज़ों के पहले से मालूम होता है कि गेंद तेज़ होगी। वो दौड़ते ही इतनी तेज़ हैं। पर बुमराह तो शुरुआत ऐसे करते हैं जैसे अपने कदम नाप रहे हों। फिर क्रीज़ पर पहुँच कर एकदम से वो चौथे गियर में आ जाते हैं। बल्लेबाज़ को लगता नहीं है कि वो इतने तेज़ होंगे। कुछ ऐसा ही वसीम अकरम के साथ होता था। या ऑस्ट्रेलिया के पुराने तेज़ गेंदबाज़ जेफ़ थॉमसन के साथ। लगता नहीं था कि वो इतने तेज़ होंगे, पर जब गेंद बल्ले पर आती थी तो गोली की तरह आती थी। उधर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ स्टीव फिन तो बुमराह के दीवाने हैं। वो कहते हैं कि में सिर्फ़ बुमराह की तेज गेंदबाज़ी देखने के लिए इंग्लैंड में रात भर जग कर मैच देखता हूँ। हम आपको बता दें कि जब ऑस्ट्रेलिया में मैच चल रहा होता है तो इंग्लैंड में रात होती है। अब जब दुनिया बुमराह की दीवानी है हमारे अपने ही कोई ना कोई विवाद वाली बात छेड़ देते हैं। पूर्व क्रिकेटर और आज के जाने माने कमेंटेटर आकाश चोपड़ा बुमराह के फैन हैं। पर वो ये भी कहते है कि T20 क्रिकेट में अर्शदीप सिंह बुमराह से आगे हैं। वो टिप्पणी कर रहे थे जब पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ रुपये में ख़रीदा। चोपड़ा ने कहा कि अर्शदीप के यहीं दाम लगने चाहिए थे क्योंकि T20 क्रिकेट में वो बुमराह से भी आगे हैं। बुमराह ने 70 मैचों में 89 विकेट लिये हैं। औसत है 17 का। अर्शदीप सिंह ने 60 मैचों में 95 विकेट लिये हैं। औसत है 18 का। आँकड़ों के हिसाब से आकाश सही बैठते हैं। पर उनको ये भी देखना चाहिए कि बड़ी टीमों के ख़िलाफ़ दोनों का प्रदर्शन कैसा रहा है। बुमराह ने अपने 70 मैचों में 32 मैच ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले हैं। अर्शदीप ने इसके विरुद्ध इन्ही टीमों के ख़िलाफ़ 23 मैच खेले हैं। यानी नौ मैचों का तो फ़र्क़ यूँ ही आ गया। अर्शदीप अच्छे हैं, बहुत अच्छे हैं, पर उनकी तुलना बुमराह से करना ठीक नहीं हैं। सच्चाई ये है कि बुमराह से आप आज किसी का मुक़ाबला नहीं कर सकते हैं।